इधर-उधर बिखरे हैं जानवरों के मांस

संवाद सहयोगी, बड़ौत : बकरीद के त्योहार पर कुर्बानी के बाद नगर में जगह-जगह जानवरों के मांस के अवशेष खु

By Edited By: Publish:Tue, 07 Oct 2014 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 07 Oct 2014 11:09 PM (IST)
इधर-उधर बिखरे हैं जानवरों के मांस

संवाद सहयोगी, बड़ौत : बकरीद के त्योहार पर कुर्बानी के बाद नगर में जगह-जगह जानवरों के मांस के अवशेष खुलेआम बिखरे देखे जा सकते हैं। इसकी सुध पालिका प्रशासन को नहीं है। नगर के पट्टी चौधरान, सर्कुलर रोड, पट्टी मेहर व पठानकोट आदि मुस्लिम बहुल मोहल्लों में बने हुए खत्ते मांस के अवशेषों से पटे हुए हैं। कुत्ते इन्हें नोंचते और क्षेत्र में लेकर दौड़ते हुए देखे जा सकते हैं। गंदगी और बदबू से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल है। इस संबंध में एसडीएम यशवर्धन श्रीवास्तव का कहना है कि पालिका से इस बाबत बातकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी