सपा की शानदार जीत पर सपा ने मनाया जश्न

By Edited By: Publish:Wed, 17 Sep 2014 02:52 AM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 02:52 AM (IST)
सपा की शानदार जीत पर सपा ने मनाया जश्न

खेकड़ा,बागपत : उपचुनाव में सपा की शानदार जीत पर नगर में सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।

मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं की बैठक में सपा नेता डा. जितेंद्र यादव ने कहा सपा ने प्रदेश के उपचुनाव में विधान सभा व लोकसभा की सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है। प्रदेश की जनता ने भाजपा की नीतियां नकार दी है। मोदी फेक्टर फेल हो गया है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी जताई। इस मौके पर जगपाल यादव, सुखवीर, ब्रह्मपाल मेंबर, अशोक, शौकत, मुन्ना, कालू, मामचंद आदि शामिल रहे। उधर, पूर्व जिला सचिव के आयोजित बैठक में सपा युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिरजू भैया ने कहा, उपचुनाव से साफ हो गया है कि प्रदेश की जनता केवल सपा को ही चाहती है। अगले चुनाव में भी सपा की ही सरकार प्रदेश में बनेगी। इसके बाद मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया। खुशी मनाने वालों में जान मोहम्मद, जाकिर अंसारी, शमशाद, इनाम, सुरेंद्र, समेदीन, राशिद, जगमाल शर्मा, डा. फरमान आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी