मंगल कलश यात्रा के साथ ही सिद्धचक्र महामंडल विधान शुरू

By Edited By: Publish:Sat, 05 Jul 2014 11:27 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jul 2014 11:27 PM (IST)
मंगल कलश यात्रा के साथ ही सिद्धचक्र महामंडल विधान शुरू

श्री पाश्‌र्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में धार्मिक आयोजन

संवाद सहयोगी, बड़ौत : श्री पाश्‌र्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शनिवार से सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ हुआ।

नेहरू रोड स्थित मंदिर में विधान का शुभारंभ पर मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा नेहरू रोड से होते हुए अतिथि भवन पहुंची तथा वहां से गांधी रोड होते हुए वापिस मंदिर में आकर संपन्न हुई। मंदिर में जिनेंद्र भगवान का अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन किया गया। विधान में सौधर्म बनने का सौभाग्य सुभाषचंद जैन को मिला। भगवान नेमिनाथ का निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मोके पर 22 किलों को निर्वाण लड्डू सुभाष चंद जैन द्वारा चढ़ाया गया। रात्रि के समय सांस्कृति एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों को आयोजन किया गया तथा 108 दीपकों से महाआरती की गई। इस मौके पर प्रदीप कुमार जैन, नेमचंद जैन, राजकुमार जैन, रविंद्र, पवन, संयम, मामचंद, मदनलाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी