सिर को निशाना बनाते हैं सद्दाम और प्रमोद

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 11:29 PM (IST)
सिर को निशाना बनाते हैं सद्दाम और प्रमोद

बागपत : सद्दाम और प्रमोद जिसे भी अपना निशाना बनाते हैं उसके सिर में ही गोली मारकर मौत के घाट उतारते हैं, जिससे उसके बचने की कोई गुंजाइश ही न रहे। गोली भी एक नहीं बल्कि एक के बाद एक कर कई। जितने भी लोगों की हत्याओं में दोनों आरोपी नामजद हुए हैं, उनके सिरों में गोली मारी गई है। नैन सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रवीण, संजीव, सरोज और रामवीर की हत्या सिरों में गोली मारकर की गई थी। कई दिन पहले गांगनौली में परीक्षित की हत्या भी सिर में गोली मारकर की गई थी। इस घटना में भी सद्दाम और प्रमोद का नाम सामने आया था, लेकिन बाद में नामजद दूसरे लोगों को किया गया था। अब प्रमोद और अंकित की हत्या भी सिर में गोली मारकर की गई है।

--------

राहुल ने खड़ा कर लिया गिरोह

खट्टा प्रहलादपुर गांव के राहुल ने अपना गिरोह बना लिया है। उसके गिरोह में बागपत ही नहीं आसपास जनपद के शातिर बदमाश शामिल हैं, जिनकी उम्र 18 से 28 के बीच है। पिछले दिनों कोतवाली पुलिस ने वाहनों को लूटने वाले तीन युवकों को पकड़ा था तो उन्होंने स्वयं को राहुल के गिरोह के सक्रिय सदस्य सचिन के करीबी होना बताया था। तीनों आरोपियों ने पुलिस के सामने यह भी बताया था कि वह वाहन लूटकर राहुल को देते हैं और वह उन वाहनों से बड़ी घटनाओं को अंजाम देता है।

-----------

ये की वारदातें

12 अगस्त-13 : गांगनौली निवासी राजेंद्र पुत्र फेरू पर जानलेवा हमला।

13 सितंबर-13 : गांगनौली में प्रवीण पुत्र रामवीर की हत्या।

12 अक्टूबर-13 : गांगनौली निवासी संजू पुत्र राजेंद्र की हत्या।

13 अक्टूबर-13 : गांगनौली गांव में सरोज व उसके पति रामवीर की हत्या।

-एक वर्ष पूर्व गांगनौली में राजीव की हत्या।

-तीन वर्ष पूर्व दोघट में नैन सिंह व जितेंद्र की हत्या।

-दोनों पर 25-25 मुकदमे दर्ज।

chat bot
आपका साथी