बाहर से आने वालों लोगों पर रखें नजर : डीएम

डीएम शकुंतला गौतम ने कोविड-19 कंट्रोल रूम में आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। कहा कि बाहर से बागपत आने वालों पर कड़ी नजर रखें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 12:15 AM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 12:15 AM (IST)
बाहर से आने वालों लोगों पर रखें नजर : डीएम
बाहर से आने वालों लोगों पर रखें नजर : डीएम

बागपत, जेएनएन: डीएम शकुंतला गौतम ने कोविड-19 कंट्रोल रूम में आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 संक्रमण से बचाव के संबंध में बैठक की। सख्त निर्देश दिए जो लोग दिल्ली से आना-जाना कर रहे हैं ऐसे लोगों की लिस्टिग बनाई जाए। उन पर निगरानी रखी जाए। कांटेक्ट ट्रेसिग में जिला अव्वल रहना चाहिए, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डोर टू डोर स्पेशल सर्विसलांस अभियान 12 नवंबर तक जनपद में वृहद स्तर पर चलेगा। एक नवंबर को 26469 घरों का सर्वे कर 142347 लोगों के ट्रेसिग किया गया। सर्वे में 407 संदिग्ध मिले, जिसमें से 398 के सैंपल कराए गए। दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार को धार्मिक स्थलों पर रहने वाले पुजारियों से लेकर अन्य लोगों के टेस्ट लिए गए है। दिल्ली, हरियाणा, सहारनपुर मेरठ से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया है। इस अवसर पर सीडीओ अभिराम त्रिवेदी डीडीओ हुब लाल, सीएमओ डा.आरके टंडन, एसीएमओ डा. भुजवीर, डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह, चिकित्सा अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी डा. सुरुचि शर्मा सहित आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी