सब्जी भरा ई रिक्शा पलटने से युवक की मौत

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में सब्जी भरा ई रिक्शा अचानक पलट गया। इससे ई रिक्शा चालक की मौके पर मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 May 2020 11:36 PM (IST) Updated:Sat, 16 May 2020 06:02 AM (IST)
सब्जी भरा ई रिक्शा पलटने से युवक की मौत
सब्जी भरा ई रिक्शा पलटने से युवक की मौत

जेएनएन, बदायूं : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में सब्जी भरा ई रिक्शा अचानक पलट गया। इससे ई रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

गुरुवार की रात करीब साढ़े 11 बजे सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव गालिम पट्टी निवासी पंचम अपना ई रिक्शा लेकर मंडी में सब्जी खरीदने गया था। मंडी से सब्जी भरकर वह घर जा रहा था। इसी दौरान मीरा सराय स्थित कांशीराम आवास कालोनी के पास अचानक ई रिक्शा पलट गया। इससे सब्जी की बोरियों के नीचे पंचम दब गया। हादसे के दौरान मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था इसलिए वह बोरियों के नीचे ही घायल हालत में तड़पता रहा और उसकी मौत हो गई। किसी तरह से हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को मिली तो वह रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। इस संबंध में एसएचओ सिविल लाइंस ओपी गौतम का कहना है कि अचानक ई रिक्शा पलटने से युवक की मौत की सूचना पर पुलिस को भेजा था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी