हाईवे की सुरक्षा के साथ हादसे भी रोकेगी यूपी 112

कोहरे के चलते सड़क हादसे न हों इसके लिए अब ब्लैक स्पॉट के आसपास अब रात के वक्त यूपी 112 की पीआरवी की तैनाती की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 12:02 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 12:02 AM (IST)
हाईवे की सुरक्षा के साथ हादसे भी रोकेगी यूपी 112
हाईवे की सुरक्षा के साथ हादसे भी रोकेगी यूपी 112

जागरण संवाददाता, बदायूं : कोहरे के चलते सड़क हादसे न हों, इसके लिए अब ब्लैक स्पॉट के आसपास अब रात के वक्त यूपी 112 की पीआरवी की तैनाती की जाएगी। ताकि वाहन चालक गति को नियंत्रित रखें। हादसा हो भी जाए तो पुलिस समय रहते घायलों को इलाज दिलाकर उनकी जान बचा सके। एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने जिलेभर के चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर यह व्यवस्था सुचारू करने का निर्देश पुलिस को दिया है। जिले में 32 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए थे। इन पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के रेडियम बोर्ड, स्पीड ब्रेकर आदि बनवाकर और लोगों को जागरूक करते हुए काम हुआ तो उन स्थानों पर हादसे कम हो गई। ऐसे में इनकी संख्या मौजूदा वक्त में घटकर 16 रह गई है। इन 16 स्थानों से भी ब्लैक स्पॉट का कलंक मिटाने के लिए नई योजना बनाई गई है। इसके तहत सर्दियों की रात में प्रत्येक ब्लैक स्पॉट या उसके आसपास यूपी 112 की पीआरवी खड़ी की जाएगी। इसकी बत्ती लगातार जलाने का निर्देश भी दिया गया है। ऐसे में वाहन चालक निर्धारित गति से तेज वाहन नहीं चलाएंगे और हादसों से बच सकेंगे। इंसेट

यह है ब्लैकस्पॉट का मानक

प्रभारी टीएसआइ राममिलन सिंह ने बताया कि ब्लैक स्पॉट का नाम उस स्थान को दिया जाता है, जहां तीन साल में 10 बड़े हादसे हो गए हों या फिर पांच लोगों की अलग हादसों में मृत्यु हो गई हो। हालांकि इन स्थानों की संख्या अब घटकर आधी रह गई है। इंसेट

बैट्री का झंझट भी खत्म

अभी तक रातभर पीआरवी की बत्ती जलाने को लेकर पुलिस महकमे में काफी टेंशन रहती थी। क्योंकि सर्दी के कारण बैट्री जल्दी डाउन होने की आशंका रहती थी। जबकि अधिकारियों का फरमान था कि बत्ती लगातार जलती रहे। हालांकि अब इन गाड़ियों पर लेजर वाली छोटी एलइडी लगवाने की तैयारी चल रही है। ताकि कम करंट में ज्यादा देर तक बत्ती जलती रहे। वर्जन ::

ट्रैफिक नियमों का पालन कराने और हादसे रोकने के लिए यह व्यवस्था की गई है। इससे काफी हद तक हादसे टल जाएंगे। पीआरवी किसी भी शिकायत पर जाएगी तो उसका निस्तारण करके पुन: ब्लैक स्पॉट के आसपास तैनात हो जाएगी। हाईवे की सुरक्षा के साथ ही हादसों में भी कमी आएगी।

- जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी

chat bot
आपका साथी