बरेली से बदायूं लाए गए कोरोना संक्रमित तीन और मरीज

जिले के कोविड एल-1 अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बरेली से तीन और कोरोना संक्रमितों को यहां लाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 11:49 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 11:49 PM (IST)
बरेली से बदायूं लाए गए कोरोना संक्रमित तीन और मरीज
बरेली से बदायूं लाए गए कोरोना संक्रमित तीन और मरीज

जेएनएन, बदायूं/उझानी : जिले के कोविड एल-1 अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बरेली से तीन और कोरोना संक्रमितों को यहां लाया गया है। जबकि जिले के ही एक उसहैत क्षेत्र का कोरोना संक्रमित भी यहीं लाया गया है। कोविड एल-1 अस्पताल में 30 मरीज भर्ती करने की क्षमता है, जिसमें 29 मरीज आ चुके हैं। अब मरीजों की संख्या 30 से अधिक होने पर उन्हें बरेली भेजा जाएगा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन पूर्व जिले के 17 कोरोना संक्रमितों में से 16 को लाया गया था, जबकि एक कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला को पहले मेडिकल कॉलेज भेजा गया था बाद में हायर सेंटर भेज दिया गया। 16 कोरोना संक्रमितों को एसएचसी में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया था। 23 मई को 9 कोरोना संक्रमितों को बरेली से भेजा गया जिसमें एक महिला है। वहीं 23 मई की रात में दो बजे दो कोरोना संक्रमितों को एंबुलेंस से सीएचसी में लाया गया। रविवार दोपहर बाद भी बरेली का एक कोरोना संक्रमित यहां लाया गया है। अब यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है, जबकि कोविड एल-1 अस्पताल की क्षमता 30 मरीजों के रखने की है। मरीजों के उपचार के लिए यहां चिकित्सकों को टीम लगी हुई है जो दो शिफ्ट में काम कर रही है। 14 दिन एक टीम काम करेगी। उसके बाद दूसरी टीम काम करेगी। तीन दिन गुजरने के बाद कोरोना के संक्रमित मरीजों ने अपने स्वास्थ्य में किसी तरह की कोई परेशानी महसूस नहीं की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यशपाल सिंह ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या 30 से अधिक होने पर उन्हें उपचार के लिए बरेली भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी