एसएसआइ को गोली मारने वाले सिपाही की जमानत अर्जी खारिज

कोतवाली परिसर में छुट्टी न मिलने की बात पर एसएसआइ रामऔतार को गोली मारकर खुद को घायल करने वाले सिपाही ललित कुमार की जमानत अर्जी खारिज हो गई। बीते चार सितंबर को सिपाही ने एसएसआइ पर कोतवाली के अंदर ही हमला बोला था। दो गोलियां एसएसआइ को मारीं। इसके बाद खुद को भी गोली मारकर घायल कर लिया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:28 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:28 AM (IST)
एसएसआइ को गोली मारने वाले सिपाही की जमानत अर्जी खारिज
एसएसआइ को गोली मारने वाले सिपाही की जमानत अर्जी खारिज

जेएनएन, उझानी (बदायूं): कोतवाली परिसर में छुट्टी न मिलने की बात पर एसएसआइ रामऔतार को गोली मारकर खुद को घायल करने वाले सिपाही ललित कुमार की जमानत अर्जी खारिज हो गई। बीते चार सितंबर को सिपाही ने एसएसआइ पर कोतवाली के अंदर ही हमला बोला था। दो गोलियां एसएसआइ को मारीं। इसके बाद खुद को भी गोली मारकर घायल कर लिया था। पुलिस ने इलाज के बाद सिपाही को जेल भेजा। सिपाही के अधिवक्ता ने जमानत अर्जी कोर्ट में दाखिल की, जिसको न्यायालय ने खारिज कर दिया। सिपाही की जमानत अर्जी खारिज होने की जानकारी मिलने पर पीड़ित पक्ष ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी