खितौरा में धूमधाम से निकली रामबरात

्रश्रीराम लीला कमेटी के तत्वावधान में गांव खितौरा में बैंडबाजों और काली अखाड़ों के साथ रामबरात निकली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 12:24 AM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 12:24 AM (IST)
खितौरा में धूमधाम से निकली रामबरात
खितौरा में धूमधाम से निकली रामबरात

सहसवान : श्रीराम लीला कमेटी के तत्वावधान में गांव खितौरा में बैंडबाजों और काली अखाड़ों के साथ श्री रामबरात निकाली गई। बरात में विभिन्न आकर्षक झांकियां शामिल रही। बरात का शुभारंभ समाजसेवी प्रदीप कुमार उर्फ दीपू ने भगवान श्रीराम का तिलक और आरती उतारकर किया। मेला स्थल से शुरू हुई बरात प्राचीन देवी मंदिर, भारद्वाज मार्केट, महलोली रोड, रियोनाई रोड होती हुई वापस रामलीला मैदान पहुंची। संजय ¨सह राणा, अरूण कुमार, गौरव, अरूण भारद्वाज, रविशंकर, आरडी शर्मा, देवेंद्र कुमार, इंद्रवीर शर्मा, हरिओम पाल, मनोज कुमार, नंद किशोर गुप्ता आदि मौजूद रहे। राम के वनवास की लीला देखकर दर्शन हुए मंत्रमुग्ध

संस, बिसौली : प्राचीन रामलीला के रंगमंच पर रामलीला राम वनवास का सजीव मंचन किया गया। जिसमें हत्सा के स्वयंसेवियों कलाकारों के सजीव मंचन को देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। रामलीला में रामलीला राजा दशरथ सभा में बैठकर सभी मंत्रियों को अपने चौथे पन का हाल बताते है और योजना बनाते हैं कि राम को अयोध्या का राजा बनाया जाए बह अपने गुरु वशिष्ठ से आज्ञा लेकर राम के राजतिलक की घोषणा कर देते है। केकई ने दो वरदान राजा से मांगना एक मे राम चौदह वर्ष को वनवास और भरत को राजगद्दी यह सुनकर राजा के पैरों तले जमीन खिसक गई। राम को बुला कर वन जाने की आज्ञा दे दी। राम वनवास की लीला का सजीव मंचन किया। संचालन राजेंद्र मिश्रा ने किया। ¨टकू ठाकुर, ज्ञानेश्वर, राजेश ¨सह, शशिकांत शर्मा, बिक्की, चंद्रपाल शर्मा, रेनू, कुलदीप, रतनदीप, अशोक शर्मा, नीरज शर्मा, गवदु मिश्रा, उपेंद्र कुमार मौजूद रहे।

राज्य तिलक कर विधायक ने उतारी आरती

संसू, इस्लामनगर : श्रीरामलीला समिति के तत्वावधान में मुख्य बाजार स्थित रामलीला महोत्सव में दातागंज के विधायक राजीव कुमार बब्बू भईया ने भगवान श्रीराम, सीताजी, लक्ष्मण, हनुमानजी का राज्य तिलक कर आरती उतार कर राजगद्दी का शुभारंभ किया। विधायक राजीव कुमार बब्बू भईया ने रामलीला मंच से दर्शकों को संबोधन में कहा कि रामलीला मंचन से पूर्व दिनों की याद ताजा होती है। पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र कुमार लीडर, सेठ दयाशंकर गुप्ता, उदयभान ¨सह, संजीव गुप्ता भट्टे वाले, राजीव मित्तल, वीरेंद्र, दुर्गेश वाष्र्णेय, रामवीर एडवोकेट, कुलदीप वाष्र्णेय एडवोकेट, अतुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष निखिल गुप्ता, विनोद शंखधार कल्लू, सुशील पाठक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी