चांद का दीदार हुआ तो आतिशबाजी कर मनाई खुशी

लोगों ने ईद का चांद देख खुशी से झूम उठे। बच्चों ने खुशी मनाते हुए पटाखे भी छोड़े।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 11:46 PM (IST)
चांद का दीदार हुआ तो आतिशबाजी कर मनाई खुशी
चांद का दीदार हुआ तो आतिशबाजी कर मनाई खुशी

जेएनएन, इस्लामनगर (बदायूं) : कस्बे के लोगों ने ईद का चांद देख खुशी से झूम उठे। बच्चों ने खुशी मनाते हुए पटाखे भी छोड़े। मोबाइल पर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। शहर इमाम हाफि•ा अ•ाीजूद्दीन खां नसीम मियां, नगर पंचायत चेयरमैन निशांत मुशाहिद, पूर्व विधायक हाजी मसर्रत अली विट्टन, पूर्व चेयरमैन वाहिद खां एडवोकेट, चेयरमैन पति हाजि मुशाहिद अली, डाक्टर अफरोज खां, डाक्टर तनवीर अहमद ने कस्बे के लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए ईद पर्व मनाने की अपील की।

सैदपुर : चांद का दीदार होते ही लोगों ने बिना गले मिले ही ईद उल फितर के चांद की मुबारकबाद दी। लॉकडाउन के कारण लोग घरों में ही इबादत व नमाज अदा करेंगे। आज बरकतों वाला महीना माहे रमजान मुबारक रूखसत हुआ। सोमवाद को ईद मनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी