एसडीएम और सीओ ने इंतजामियां कमेटी से की बात

नगर में एसडीएम सदर पारसनाथ मौर्य सीओ दातागंज सत्येंद्र सिंह ईओ पालिका राम सिंह और इंस्पेक्टर अलापुर नें पुलिस बल के साथ नगर में रूट मार्च किया और बाइक तथा बिना मास्क अनावश्यक घूम रहे लोगों के चालान काटे। कोरोना कालखंड में शाह सकलैन के 64वें उर्स और जारी लॉकडाउन के मौके को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने इंतजामियां कमेटी के सदर मुमताज मियां मुन्तखब मियां आदि से जारी परि²श्य पर चर्चा की व आपनी बात रखी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 11:03 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 11:03 PM (IST)
एसडीएम और सीओ ने इंतजामियां कमेटी से की बात
एसडीएम और सीओ ने इंतजामियां कमेटी से की बात

जेएनएन, ककराला : नगर में एसडीएम सदर पारसनाथ मौर्य, सीओ दातागंज सत्येंद्र सिंह, ईओ पालिका राम सिंह और इंस्पेक्टर अलापुर नें पुलिस बल के साथ नगर में रूट मार्च किया और बाइक तथा बिना मास्क अनावश्यक घूम रहे लोगों के चालान काटे। कोरोना कालखंड में शाह सकलैन के 64वें उर्स और जारी लॉकडाउन के मौके को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने इंतजामियां कमेटी के सदर मुमताज मियां, मुन्तखब मियां आदि से जारी परि²श्य पर चर्चा की व आपनी बात रखी। मुमताज मियां ने प्रशासन को पूरा भरोसा व अकीदतमंदों, मुरीदों से पुरजोर अपील व अपने यूट्यूब चैनल आई सकलैनी के माध्यम से मास्क लगाने घरों में ही उर्स मनाने की अपील की है। मुमताज मियां ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का ख्याल रखकर घरों में रहकर लॉकडाउन को सफल बनाए। थाना अलापुर प्रभारी केजी शर्मा तथा पुलिस चौकी प्रशासन मौजूद रहा है।

chat bot
आपका साथी