महिला से मारपीट, धमकी

बदायूं : उझानी में घर में घुसकर चार लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने का विरोध करने पर महिला की निर

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 11:45 PM (IST)
महिला से मारपीट, धमकी

बदायूं : उझानी में घर में घुसकर चार लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने का विरोध करने पर महिला की निर्ममता पूर्वक पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए, जिसकी पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव बसोमा निवासी रामबाबू पुत्र हरविलास ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि दबंग देवपाल, रामवीर पुत्र खुशाली, दौलतराम, भूरे पुत्र देवपाल ने रंजिशन गाली-गलौज करते हुए घर में घुस आए तभी गालियों का विरोध करने पर रामबाबू की पत्‍‌नी रानो देवी की निर्ममता पूर्वक पिटाई कर दी चीख-पुकार की आवाज सुनकर गांव के लोग आ गए तभी दबंग लोग फरार हो गए और उन्होंने कहा कि अगर रिपोर्ट दर्ज कराई तो जान से मार देंगे। पीड़ित महिला के पति रामबाबू ने कोतवाली पुलिस में चार व्यक्तियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी