गवां देवत पर बच्चे पहुंचे तो अनुसूचित जाति के परिवार को पीटा

अनुसूचित जाति के लोगों पर हमले बंद नहीं हो रहे हैं। इस बार उघैती थाना क्षेत्र में मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 12:08 AM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 12:08 AM (IST)
गवां देवत पर बच्चे पहुंचे तो अनुसूचित जाति के परिवार को पीटा
गवां देवत पर बच्चे पहुंचे तो अनुसूचित जाति के परिवार को पीटा

बदायूं : अनुसूचित जाति के लोगों पर हमले बंद नहीं हो रहे हैं। इस बार उघैती थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर अहरान का मामला सामने आया है। अनुसूचित जाति के राजवीर के बच्चे खेलते हुए गांव के ग्राम देवता के मंदिर में पहुंच गए। यह बात उच्च जाति के लोगों को मालूम हुई तो भड़क गए और राजवीर के घर घुसकर उसके साथ ही उसकी पत्‍‌नी व बच्चों को खूब पीटा। गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

घटना 29 सितंबर की है। धर्मपुर अहरान में अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चे गांव के ही गवां देवत पर खेलने चले गए। इससे आक्रोशित उच्चजाति के लोगों ने दलित राजवीर के घर पर धावा बोल दिया। हमले में राजवीर, भगवान देवी, पूरन, माया आदि घायल हो गए। शोर-शराबे पर गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को बचाया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन गांव में पुलिस नहीं पहुंची। इसके बाद सभी लोग थाने पहुंचे, तब पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सोमवार को भारतीय वाल्मीक धर्म समाज के लोग आरोपितों पर कार्रवाई के लिए डीएम से मिले और ज्ञापन सौंपा है। पीड़ित के सूचना देने पर सामाजिक संगठन डीएम से मिलने पहुंचा। ज्ञापन देने वालों में महेंद्र, ओमकार, राजकुमार, मुकेश, गुड्डू, हरचरन लाल, अनिल, डोरी लाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी