रात में बाइपास पर चलती कार में लगी आग

उझानी क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज निवासी मयंक शुक्रवार देररात बरेली से कार से लौटा। बाईपास पर कार में आग लगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 05:18 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 05:19 PM (IST)
रात में बाइपास पर चलती कार में लगी आग
रात में बाइपास पर चलती कार में लगी आग

फोटो 11 बीडीएन 01

जासं, बदायूं : उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज निवासी मयंक शुक्रवार को अपनी कार से बरेली गया था। वहां से देर रात लगभग साढ़े 12 बजे लौटते वक्त बाइपास पर अचानक कार के बोनट से चिगारी निकली। मयंक ने कार रोकी और उतरकर बोनट खोलना चाहा लेकिन इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते कार के भीतरी हिस्से में आग पहुंच गई। आसपास आग पर काबू पाने का कोई साधन न होने के कारण मयंक ने पुलिस समेत दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। तकरीबन 20 मिनट बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस भी मौके पर आई और कार को कब्जे में ले लिया। हादसे की खबर पर मयंक के परिजनों समेत कई परिचित भी वहां आए। एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है।

chat bot
आपका साथी