तालाब में डूबकर किशोरी की मौत

दातागंज : हजरतपुर थाना क्षेत्र के लभारी गांव के तालाब में डूबकर एक किशोरी की मौत हो गई। वह अपनी मौस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jun 2018 01:47 AM (IST) Updated:Sat, 09 Jun 2018 01:47 AM (IST)
तालाब में डूबकर किशोरी की मौत
तालाब में डूबकर किशोरी की मौत

दातागंज : हजरतपुर थाना क्षेत्र के लभारी गांव के तालाब में डूबकर एक किशोरी की मौत हो गई। वह अपनी मौसी के यहां आई हुई थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को दफन कर दिया।

लभारी निवासी नाजिश की पत्नी बिहार की है। 14 वर्षीय साजिया अपना मौसा के यहां आई हुई थी। बताते हैं कि बीते गुरुवार को वह बिना बताए तालाब में नहाने चली गई थी। काफी देर तक वह नहीं दिखाई पड़ी तो परिजनों ने इधर-उधर तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार को गांव का एक व्यक्ति तालाब में मछली पकड़ने गया तो उसके पैर से लाश टकरा गई, उसके शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे तब शव को बाहर निकाला गया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए लाश को दफन कर दिया। इस संबंध में एसओ ललित मोहन का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी