पुलिस ने 57 ¨क्वटल डोडा नष्ट कराया

चार साल पहले स्वॉट टीम द्वारा पकड़ा गया 57 ¨क्वटल डोडा सोमवार को पुलिस ने नष्ट कराया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 11:57 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 11:57 PM (IST)
पुलिस ने 57 ¨क्वटल डोडा नष्ट कराया
पुलिस ने 57 ¨क्वटल डोडा नष्ट कराया

बदायूं : चार साल पहले स्वॉट टीम द्वारा पकड़ा गया 57 ¨क्वटल डोडा सोमवार को पुलिस ने नष्ट करा दिया। मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

तत्कालीन स्वॉट टीम प्रभारी इंद्रेश कुमार ¨सह के नेतृत्व में थाना अलापुर इलाके के गांव संजरपुर के पास से ट्रक से डोडा बरामद किया था। पुलिस ने सदर कोतवाली इलाके के मुहल्ला सोथा निवासी असलम, बिसौली के गदरपुरा निवासी सलीम व इंतजार के अलावा नजमुल, वसीम और लियाकत के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना में नजमुल, वसीम और लियाकत झूठे पाए गए थे। अन्य को पुलिस ने जेल भेजा था। पुलिस को ट्रक से 57.60 ¨क्वटल डोडा बरामद हुआ था। जेल गए आरोपितों को जमानत मिल चुकी है। इधर, कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस ने डोडा नष्ट करा दिया है। ढाई किलो डोडा के साथ एक तस्कर पकड़ा

जासं, बदायूं : अलापुर पुलिस ने रविवार रात गांव अठर्रा कुनिया निवासी सुल्तान को ढाई किलो डोडा के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वर्जन ::

बरामद डोडा नष्ट किया है। कई साल से यह मालखाने में जमा था। वहीं, एक डोडा तस्कर भी पकड़ा है। उसे जेल भेजा है।

- केजी शर्मा, एसएचओ अलापुर

chat bot
आपका साथी