जर्जर बिजली लाइनों से हो रही दिक्कतें

ब्लॉक क्षेत्र के गांव सहावर शाह में बिजली की लाइन इतनी जर्जर हो गई है कि आए दिन टूटती रहती हैं। जिससे गांव के ग्रामीण और किसान बहुत परेशान हो गए हैं। ग्रामीणों व किसानों का कहना है कि बिजली की आपूर्ति सही से नहीं आ पा रही है। बिजली लगभग तीन से चार घंटे ही चलती है। लाइन जर्जर और पुरानी होने वजह से बार टूट जाती है और जल्दी सही भी नहीं हो पाती हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 11:01 PM (IST)
जर्जर बिजली लाइनों से हो रही दिक्कतें
जर्जर बिजली लाइनों से हो रही दिक्कतें

जेएनएन, आसफपुर : ब्लॉक क्षेत्र के गांव सहावर शाह में बिजली की लाइन इतनी जर्जर हो गई है कि आए दिन टूटती रहती हैं। जिससे गांव के ग्रामीण और किसान बहुत परेशान हो गए हैं। ग्रामीणों व किसानों का कहना है कि बिजली की आपूर्ति सही से नहीं आ पा रही है। बिजली लगभग तीन से चार घंटे ही चलती है। लाइन जर्जर और पुरानी होने वजह से बार टूट जाती है और जल्दी सही भी नहीं हो पाती हैं। ग्रामीणों का गर्मी में बुरा हाल हो गया है। किसानों की मेंथा की फसल खराब हो रही है। भीषण गर्मी में मेंथा की फसल में पानी न लगने से किसानों की फसल नष्ट हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र परवेज नगर अफ्गना पर तैनात जेई राजेश चंद्र के लिए कई बार लिखित शिकायत देकर नई लाइन खिचवाने की मांग की, लेकिन अभी तक जेई ने इस विषय में कोई संज्ञान नहीं लिया है।

chat bot
आपका साथी