सांसद की फर्जी फेसबुक आइडी बना सरकार पर निशाना

डीएम दिनेश कुमार सिंह के तबादले के बाद चल रहीं चर्चाओं के बीच सांसद के नाम से बनी फेसबुक आइडी की पोस्ट ने सियासी माहौल ही गर्मा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 12:02 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 12:02 AM (IST)
सांसद की फर्जी फेसबुक आइडी बना सरकार पर निशाना
सांसद की फर्जी फेसबुक आइडी बना सरकार पर निशाना

जागरण संवाददाता, बदायूं : डीएम दिनेश कुमार सिंह के तबादले के बाद चल रहीं चर्चाओं के बीच सांसद के नाम से बनी फेसबुक आइडी की पोस्ट ने सियासी माहौल ही गर्मा दिया। जिसमें दिनेश कुमार सिंह की सराहना करते हुए नवागत डीएम व सरकार पर निशाना साधा गया। सांसद डॉ.संघमित्रा मौर्या ने इस आइडी को फर्जी बताते हुए स्क्रीन शॉट एसएसपी को भेजे और कार्रवाई को कहा है। पुलिस फर्जी आइडी को बनाने वाले और पोस्ट करने वाले की तलाश में जुट गई है।

यहां पर तैनात डीएम दिनेश कुमार सिंह का तबादला शुक्रवार को जौनपुर कर दिया गया। उनके स्थानान्तरण पर चर्चाएं शुरू हुई। इस बीच रविवार को सांसद डॉ. संघमित्रा के नाम से बनी फेसबुक आइडी के पेज पर डीएम दिनेश कुमार सिंह के तबादले पर सरकार और नवागत डीएम कुमार प्रशांत का विरोध करने वाली पोस्ट अपलोड हुई। एक और पोस्ट में लिखा था ़ ़ ़उत्तर प्रदेश शासन की एक और नाकामी, बदायूं जैसे संवेदनशील जिले को किया अनुभवहीन के हवाले। इन पर कमेंट आना शुरू हुए और स्क्रीन शॉट वायरल होने लगे। मामला सांसद के संज्ञान में आया तो उन्होंने इस आइडी को फर्जी बताते हुए कार्रवाई के लिए एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी से कहा है। वहीं, दिनेश कुमार सिंह अभी बदायूं से गए नहीं हैं और न ही नए डीएम ने ज्वाइन किया है।

----------

सोशल मीडिया पर मेरे नाम से कोई फर्जी आइडी बनाकर पोस्ट और कमेंट कर रहा है। इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। इसकी जानकारी होने पर एसएसपी से शिकायत कर फर्जी आइडी चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है।

- डॉ.संघमित्रा, सांसद बदायूं वर्जन ..

सांसद डॉ.संघमित्रा मौर्य ने वाट्सएप पर शिकायत की है कि उनके नाम पर कोई फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर कमेंट कर रहा है। इस प्रकरण की जांच कराई जा रही है।

- अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी

chat bot
आपका साथी