दूध कारोबारी के घर असलहों के बल पर लूटपाट

दूध कारोबारी के घर में घुसकर कुछ लोगों ने डेढ़ लाख कैश लूट लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 11:45 PM (IST)
दूध कारोबारी के घर असलहों के बल पर लूटपाट
दूध कारोबारी के घर असलहों के बल पर लूटपाट

फैजगंज बेहटा : दूध कारोबारी के घर में घुसकर कुछ लोगों ने सोमवार रात डेढ़ लाख कैश समेत लाखों के जेवरात लूट लिए। व्यापारी ने गांव के ही चार सगे भाइयों समेत सात लोगों के खिलाफ लूटपाट की तहरीर दी है। वहीं घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों समेत गांव वालों के बयान घटना में विरोधाभास पैदा कर रहे हैं। पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है, फिलहाल तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना थाना क्षेत्र के गांव पाठकपुर में सोमवार देर रात लगभग 12 बजे की है। गांव मे रहने वाले दूध कारोबारी भूरे ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह घर के आंगन में पत्नी बन्नो के साथ सो रहा था। जबकि परिवार की अन्य महिलाएं व तीन पुरुष अलग कमरों और छत पर थे। इस दौरान लकड़ी का गेट तोड़कर चार नकाबपोश बदमाश भीतर दाखिल हुए और तमंचा दिखाकर भूरे व बन्नो को बंधक बना लिया। एक बदमाश ने नकदी व जेवरात की जानकारी मांगी तो भूरे ने एक कमरे में रखा सूटकेस उसे दिखाया, जिसे लेकर गैंग एक फायर करता हुआ फरार हो गया। सूटकेस में 1.60 लाख की नकदी के अलावा लाखों के जेवरात थे।

इधर, घटना की सूचना भूरे ने पुलिस को दी तो लगभग 15 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां भूरे ने पुलिस को गांव में ही रहने वाले चार सगे भाइयों द्वारा लूटपाट की बात कही। वहीं तीन अज्ञात लोग बताए। सूटकेस पुलिस को जंगल में पड़ा मिला, इसके अलावा एक बक्सा भी मिला है। मंगलवार सुबह पुलिस को घटना की तहरीर कारोबारी ने दी तो उसे पुलिस ने लेकर रख लिया है।

यहां हुआ विरोधाभास

जिन चार भाइयों के नाम कारोबारी ने बताए हैं। उनमें दो गांव वालों के साथ पुलिस के पहुंचने पर घटनास्थल पर ही मौजूद मिले। जबकि दो घर पर सोते मिले। मंगलवार सुबह गांव के अमीरउद्दीन की यूकेलिप्टस की बगिया में एक खाली सूटकेस की जगह घटनास्थल पर एक बक्सा अतिरिक्त मिला है, जिसे कारोबारी अपना बता रहा है। -- चार भाइयों की दो भैंस लगभग पांच महीने पहले चोरी हुई थीं। उन्होंने भूरे पक्ष पर भैंसचोरी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। उस वक्त दोनों पक्षों का फैसला 60 हजार रुपये में हो गया था। दोनों पक्षों के खेत भी सटे हुए हैं, मेड़ को लेकर भी उनका विवाद चल रहा है। फिलहाल घटना संदिग्ध है। फिर भी हर पहलू पर मामले की जांच की जा रही है।

- इंद्रेश ¨सह, एसओ फैजगंज बेहटा

chat bot
आपका साथी