आवासीय लर्निग कैंप शुरू

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 12:10 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 12:10 AM (IST)
आवासीय लर्निग कैंप शुरू

बदायूं : प्राथमिक विद्यालय सराय फकीर में समेकित शिक्षा द्वारा आवासीय एक्सीलेरेटेड लर्निग कैंप प्रारंभ कर दिया गया है। कैंप में 120 मूक बधिर, दृष्टि बाधित बच्चों को नि:शुल्क आवासीय शिक्षण व प्रशिक्षण देने के लिए स्पेशल टीचरों एवं केयर टेकर की तैनाती की गई है।

सोमवार को कैंप का उद्घाटन प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा, समेकित शिक्षा के जिला समंवयक जितेंद्र सिंह, वित्त एवं लेखा अधिकारी ब्रजेश कुमार ने वेद मंत्र व हवन पूजन से किया। इस अवसर पर विपिन, रज्जन, आशीष, अमित, विमल, अरुण, राजेश, अनिल, सरिता, वंदना, प्रतिभा, देवशरण, राजीव, संदीप, ओमप्रकाश, गिरजा शंकर आदि लोग उपस्थित रहे। सुरेश मिश्रा, इकबाल और दिव्या बच्चों का नामांकन कर रहे थे। शाम 3 बजे तक 5 दृष्टि बाधित, 29 श्रवण बाधित बच्चों को मिलाकर कुल 34 बच्चों ने नामांकन कराया। बच्चों का नामांकन आज भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी