खुद के हमलावरों को नहीं तलाश पाई खाकी

कस्बा ककराला में हर्ष फायरिग रोकने गई पुलिस पर हमला किया गया। सिपाही को पीटकर रायफल लूटी गई। फजीहत से बचने को पुलिस ने लूटी रायफल रात में बरामद की। दो हमलावर भी पकड़ लिए। लेकिन मामले में दर्ज 24 नामजद समेत 49 लोगों में से एक भी तलाश तीसरे दिन भी नहीं हो सकी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 12:13 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 12:13 AM (IST)
खुद के हमलावरों को नहीं तलाश पाई खाकी
खुद के हमलावरों को नहीं तलाश पाई खाकी

जेएनएन, बदायूं : कस्बा ककराला में हर्ष फायरिग रोकने गई पुलिस पर हमला किया गया। सिपाही को पीटकर रायफल लूटी गई। फजीहत से बचने को पुलिस ने लूटी रायफल रात में बरामद की। दो हमलावर भी पकड़ लिए। लेकिन, मामले में दर्ज 24 नामजद समेत 49 लोगों में से एक भी तलाश तीसरे दिन भी नहीं हो सकी। इधर, जिला अस्पताल में भर्ती घायल सिपाही अशोक भदौरिया की हालत में सुधार होने पर उसको डिस्चार्ज किया गया।

ककराला में शनिवार रात आपराधिक प्रवृति के फूल मियां की भांजी की शादी में कई लोग शराब के नशे में हर्ष फायरिग कर रहे थे। सूचना पर चौकी प्रभारी के निर्देश पर सिपाही अशोक भदौरिया और ओपी सिंह वहां पहुंचे। सिपाहियों ने हालातों से चौकी प्रभारी को अवगत कराया। फिर सिपाही भदौरिया ने फूल मियां और उसके एक साथी को पकड़ा। उन्हें पुलिस चौकी लाते समय स्वजनों व अन्य लोगों ने सिपाही भदौरिया पर हमला किया। सिपाही को पीटकर घायल किया और रायफल लूट ली। इस मामले में रविवार को पुलिस ने 24 नामजद समेत 49 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। घटना के बाद पकड़े फूल मियां और उसके साथी को जेल भेज दिया। मगर, घटना के अन्य आरोपितों को पुलिस अभी तक नहीं तलाश पाई है। इंसेट ..

आरोपितों पर लगेगी गैंगस्टर

- ककराला कांड के आरोपितों के खिलाफ लूट, डकैती, जानलेवा हमला समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। अब उनके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

वर्जन ..

आरोपितों की तलाश में लगातार दबिशें दी जा रही हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

- ओपी गौतम, एसएचओ अलापुर

chat bot
आपका साथी