जन धन योजना में 440 के खोले

बिल्सी : नगर के बाईपास मार्ग स्थित रीकू ऑयल फिलिंग स्टेशन व इंडेन ऑयल फिलिंग स्टेशन पर इंडेन ऑयल कंप

By Edited By: Publish:Fri, 10 Oct 2014 12:14 AM (IST) Updated:Fri, 10 Oct 2014 12:14 AM (IST)
जन धन योजना में 440 के खोले

बिल्सी : नगर के बाईपास मार्ग स्थित रीकू ऑयल फिलिंग स्टेशन व इंडेन ऑयल फिलिंग स्टेशन पर इंडेन ऑयल कंपनी व भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 440 लोगों के शून्य बैलेंस से खाता खोले गए। स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक डीके गुप्ता ने खातों के महत्व के बारे में भी बताया।

बता दें इंडियन ऑयल कंपनी के सेल्स आफीसर परितोष कोतवाल ने प्रधानमंत्री की जन धन योजना के खाता शून्य बैलेंस से इंडियन ऑयल कंपनी के रीकू ऑयल फिलिंग स्टेशन पर शिविर लगाकर 440 खाता खुलवाए जाने का बैंक स्टाफ का अभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रिंकू ऑयल फिलिंग स्टेशन के मालिक ओमबाबू वाष्र्णेय ने खाता खुलवाने आए लोगों को फार्म भरवाने जलपान की सुविधा मुहैया कराई। बैंक स्टाफ पंकज यादव व ज्ञा.प्रसाद, अमित गोस्वामी सहयोगी रहे।

chat bot
आपका साथी