कोरोना संग मलेरिया का प्रकोप भी बढ़ा, 1762 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता बदायूं जिले में कोरोना के साथ ही मलेरिया का प्रकोप भी तेजी से बढ़ा है। जनवरी से अब तक मलेरिया की 31663 जांचें हुई जिसमें 1762 मलेरिया के केस सामने आए हैं। फैल्सीफेरम के भी 26 मामले निकले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 11:52 PM (IST)
कोरोना संग मलेरिया का प्रकोप भी बढ़ा, 1762 पॉजिटिव
कोरोना संग मलेरिया का प्रकोप भी बढ़ा, 1762 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, बदायूं : जिले में कोरोना के साथ ही मलेरिया का प्रकोप भी तेजी से बढ़ा है। जनवरी से अब तक मलेरिया की 31663 जांचें हुई, जिसमें 1762 मलेरिया के केस सामने आए हैं। फैल्सीफेरम के भी 26 मामले निकले हैं। मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मलेरिया विभाग के अफसरों ने प्रभावित पांचों ब्लॉकों में कैंप शुरू किए हैं। ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मलेरिया स्लाइड भी बनाई जा रही है।

जिले में पिछले वर्ष गांवों में मलेरिया फैला, तो इस वर्ष जनवरी से ही मलेरिया विभाग ने प्रभावित गांवो में फील्ड वर्क शुरू किया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने वर्ष 2019 में मलेरिया पॉजिटिवों की फिर से जांच की। इससे समय से संक्रमण पर काबू पाया जा सके। कोरोना संक्रमण फैलने पर गांवों में विशेष सफाई अभियान और छिड़काव कराया। इससे मलेरिया पर भी अंकुश रहे। फैमिली हेल्थ इंडिया नाम की संस्था ने भी सौ गांव को गोद लेकर मलेरिया से निपटने की दिशा में काम शुरू कर दिया। फिर भी इस साल संक्रमण बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा दातागंज, समरेर, जगत, वजीरगंज और सालारपुर में इसका प्रकोप देखने को मिल रहा है। मलेरिया विभाग की ओर से समरेर ब्लॉक में डीडीटी छिड़काव का काम 55 गांवों में पूरा हो चुका है। फैक्ट फाइल

- जिले की जनसंख्या : 37 लाख

- जिले की कुल ग्राम पंचायतें : 1038

- राजस्व गांव की संख्या : 1474

- मलेरिया की कुल जांच : 31663

- मलेरिया पॉजिटिव : 1762

- फैल्सीफेरम केस : 26 वर्जन

ज्यादा से ज्यादा से जांच हो रही है। गांवों में डीडीटी का छिड़काव हो रहा है। इससे मलेरिया पर काबू पाया जा सके।

- तनवीर सिंह, मलेरिया निरीक्षक

chat bot
आपका साथी