उद्यमी उत्पादन बढ़ाएं, निर्यात कराएगी सरकार

एक जनपद एक उत्पाद के तहत लखनऊ में हुए समिट के बाद जिले के उद्यमियों से उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 11:56 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 11:56 PM (IST)
उद्यमी उत्पादन बढ़ाएं, निर्यात कराएगी सरकार
उद्यमी उत्पादन बढ़ाएं, निर्यात कराएगी सरकार

बदायूं : एक जनपद एक उत्पाद के तहत लखनऊ में हुए समिट के बाद जिले के उद्यमियों से उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि उनके माल का निर्यात सरकार कराएगी। रविवार को सीएम के चेक वितरण कार्यक्रम का यहां लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में लाभार्थियों को दिखाया गया। इस दौरान बताया गया कि उनका उत्पाद उत्तर प्रदेश सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के माध्यम से निर्यात कराया जाएगा।

कलेक्ट्रेट में लघु उद्योग को मिली नई पहचान कारीगरों के लिए निर्यात हुआ आसान चिकनकारी-जरी जरदोजी विषयक ओडीओपी कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने किया। विभिन्न उद्यमियों के लगाए स्टालों का अवलोकन किया। उद्योग स्थापित करने के लिए मुद्रा लोन योजना में 13 लोगों के लिए एमओयू, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 95 लोगों को चेक एवं ऋण स्वीकृति पत्र बांटे। जनपद को जरी-जरदोजी उद्योग के लिए चुना गया है, इसमें सभी उद्यमी मेहनत से कार्य करके जनपद का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि ओडीओपी समिट के आयोजन से एक जनपद एक उत्पाद से जिले में निखार आ रहा है। उद्यमी लाभान्वित हो रहे है। कहा कि सिलाई का अच्छा कार्य करने वाले उद्यमियों को अगले वर्ष से स्कूल की ड्रेसों का सिलाई कार्य भी दिया जाएगा। एलडीएम ने बताया कि उद्योग स्थापित करने के लिए जनपद में अब तक विभिन्न बैंकों की 188 शाखाओं द्वारा सूक्ष्म लघु उद्योग एवं जरी-जरदोजी के लिए 1289 लोगों को 201 करोड़ 67 लाख रुपये का लोन दिया जा चुका है। इस वर्ष जिले में 183 करोड रुपये का ऋण 301 लोगों को स्वीकृत किया गया है। उद्यमियों को बताया कि बैंक खातों में बराबर लेनदेन करते रहे है। मुद्रा लोन योजना में तीन महीने तक लेन-देन न करने पर खाता खराब हो जाता है।

chat bot
आपका साथी