सेहत महकमे की रीढ़ होते हैं फार्मासिस्ट

विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का सेमीनार हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 12:29 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 12:29 AM (IST)
सेहत महकमे की रीढ़ होते हैं फार्मासिस्ट
सेहत महकमे की रीढ़ होते हैं फार्मासिस्ट

बदायूं : विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा हुई सेमीनार में फार्मासिस्टों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. आशाराम ने कहा कि फार्मासिस्ट के बिना स्वास्थ्य महकमे की कल्पना नहीं की जा सकती। क्योंकि ये वो लोग हैं जो महकमे की रीढ़ हैं।

सीएमओ कार्यालय स्थित एनआरएचएम हाल में फार्मासिस्ट द मेडिसिन एक्सपर्ट विषय पर हुई सेमीनार में मुख्य अतिथि ने कहा कि फार्मासिस्टों का कोई काम उनके स्तर से नहीं रुकेगा। विशिष्ट अतिथि जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीबी पुष्कर ने कहा कि डॉक्टर तो केवल इलाज करते हैं। मरीज को सही डोज में दवा देना समेत उसकी गुणवत्ता की ज्यादा परख फार्मासिस्टों को ही होती है। फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष व चीफ फार्मासिस्ट डॉ. बीके मिश्रा ने कहा कि सभी फार्मासिस्ट समय-समय पर नई दवाओं की जानकारी रखें। फार्मासिस्टों को चाहिए कि वह लगातार नई बीमारियों और उनसे रक्षा के लिए आने वाली दवाओं की जानकारी जुटाते रहें। ताकि किसी मरीज की जान न जाए। मंत्री आरसी कटियार ने सभी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी मेहनत से करने को कहा। जबकि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री प्रदीप चतुर्वेदी ने फार्मासिस्टों को मरीजों से कुशल व्यवहार बनाने समेत फार्मासिस्टों को ज्यादा अधिकार देने की बात कही। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन बदायूं के अध्यक्ष अरुण अग्निहोत्री और मंत्री संतोष शर्मा ने फार्मासिस्टों की सेवाओं की तारीफ की। इस मौके पर योगेंद्र अधिकारी, दुर्वेश वर्मा, शिवम रस्तोगी, पंकज कटियार, तेजस्वी जौहरी, शिव गुलाम गुप्ता, इंतियाज अहमद, कमर इकबार, राकेश गुप्ता, कौशल, आर्येंद्र, शाकिर अली, पुष्पेंद्र, आबिद, उमेश यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी