एएनएम को दिया प्रशिक्षण

कलक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में गुरुवार को एएनएम को प्रसव उपकेंद्रों पर प्रसव कराने आदि का प्रशिक्षण चिकित्सकों ने दिया। डीएम ने निर्देश दिए कि प्रसव उप केंद्रों व्यवस्थाएं पूर्ण रखी जाएं। रजिस्टर में पंजीकरण तथा प्रसव की सूचना नियमित रूप से दर्ज करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:41 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:41 AM (IST)
एएनएम को दिया प्रशिक्षण
एएनएम को दिया प्रशिक्षण

जेएनएन, बदायूं : कलक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में गुरुवार को एएनएम को प्रसव उपकेंद्रों पर प्रसव कराने आदि का प्रशिक्षण चिकित्सकों ने दिया। डीएम ने निर्देश दिए कि प्रसव उप केंद्रों व्यवस्थाएं पूर्ण रखी जाएं। रजिस्टर में पंजीकरण तथा प्रसव की सूचना नियमित रूप से दर्ज करें। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह भी मौजूद रहे। बिल्सी-नैथुआ मार्ग बदहाल

संस, बिल्सी : नथुआ मार्ग बदहाल होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। मार्ग की मरम्मत वर्षों से न कराने से जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। नगर पालिका परिषद ने बिल्सी नथुआ मार्ग पर साधु पन्नालाल परमार्थ इंटर कॉलेज के सामने पुलिया बनवा दी। लेकिन, जिला पंचायत, लोक निर्माण विभाग ने बिल्सी नेथुआ मार्ग पर निर्माण एवं मरम्मत नहीं कराया।

chat bot
आपका साथी