सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने किया मेडिकल कराने से इन्कार

अलापुर : थाना क्षेत्र की रहने वाली सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने मेडिकल परीक्षण कराने से इन्क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Apr 2018 12:58 AM (IST) Updated:Sat, 21 Apr 2018 12:58 AM (IST)
सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने किया मेडिकल कराने से इन्कार
सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने किया मेडिकल कराने से इन्कार

अलापुर : थाना क्षेत्र की रहने वाली सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने मेडिकल परीक्षण कराने से इन्कार करते हुए सभी को हैरत में डाल दिया। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी पीड़िता मेडिकल कराने को तैयार नहीं हुई। अदालत में उसको पेश किया गया तो अदालत ने पहले मेडिकल कराने की बात कहते हुए पुलिस को आदेशित किया।

बीते दिनों अलापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि वह अपनी बेटियों के साथ गेहूं की कटाई कर रही थी तभी उसकी नाबालिग बेटी को कुछ लोग कार में डालकर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बीती 14 अप्रैल की उसने घटना बताई तो अलापुर पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए मुकदमा दर्ज नहीं किया तो महिला अपनी बेटी को लेकर अधिकारियों के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी। महिला उत्पीड़न का मामला देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ककराला निवासी बाबू पठान पुत्र मुन्ने समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस पीड़िता को मेडिकल कराने के लिए जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंची तो उसने मेडिकल कराने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने बयान के लिए उसको कोर्ट में पेश किया तो कोर्ट ने पहले मेडिकल कराने की बात कही। इस संबंध में एसओ आरपी शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद पीड़िता को मेडिकल को भेजा गया तो उसने मेडिकल करने से मना कर दिया। साथ ही पीड़िता की ओर से जांच में सहयोग न किए जाने से कहीं न कहीं मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिलहाल जांच में जो भी सच सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी