सुलह-समझौते से निपटाए तीन पारिवारिक मामले

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 11:28 PM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 11:28 PM (IST)
सुलह-समझौते से निपटाए तीन पारिवारिक मामले

बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने पुलिस परामर्श केंद्र पहुंचकर काउंसलर्स से उनकी समस्याओं के निराकरण के अलावा केंद्र पर आए मसलों के समुचित निस्तारण पर विस्तार से चर्चा की। सीओ सिटी नरेंद्र पाल सिंह भी वार्ता में शामिल हुए।

शनिवार को 80 मामले विचाराधीन थे जिसमें तीन में समझौता हो गया तथा तीन केस कई माह से एक पक्ष अथवा दोनों पक्षों के अनुपस्थित रहने के कारण बंद कर दिए गए। शेष 74 मामलों में अगली तिथि 12 अक्टूबर दी गई। केंद्र पर दो मामले ऐसे आए जिसमें वैज्ञानिक विधियों अल्ट्रासाउंड और डीएनए टेस्ट द्वारा पतियों ने यह आरोप लगाए कि उनकी पत्‍ि‌नयों के किसी अन्य व्यक्ति के संबंध हैं। पुन: डीएनए टेस्ट की सलाह के बाद दोनों पख 12 अक्टूबर को पुन: उपस्थित होंगै।

काउंसलर्स में डा.विष्णु प्रकाश मिश्र, डा.कमला माहेश्वरी, रामजस अनेजा, वीरेंद्र धींगड़ा, एससी जौहरी, प्यारे सिंह यादव, अवनीश सक्सेना, सीपी सक्सेना, अवरार हुसैन, डीपी खत्री सहित पुलिस कर्मी एवं अधिकारी एसएसपी, सीओ सिटी महिला थानाध्यक्ष सुनीता मिश्रा, यशोदा रानी, आसमां बेगम, निर्मला यादव, नूतन चाहर बबीता चौधरी आदि उपस्थित रहे।

पांच के बजाए अब 12 अक्टूबर को होगी मीटिंग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हर माह के प्रथम और तीसरे रविवार को होने वाली पुलिस परामर्श केंद्र की मीटिंग पांच अक्टूबर को ईद-उल जुहा की संभावना के कारण अब 12 अक्टूबर को होगी।

chat bot
आपका साथी