तत्कालीन सीएमओ के खिलाफ विभागीय जांच शुरू

तत्कालीन सीएमओ डॉ. आशाराम के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 12:26 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 12:26 AM (IST)
तत्कालीन सीएमओ के खिलाफ विभागीय जांच शुरू
तत्कालीन सीएमओ के खिलाफ विभागीय जांच शुरू

बदायूं : तत्कालीन सीएमओ डॉ. आशाराम के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। शासन स्तर से लखनऊ में तैनात स्वास्थ्य निदेशक पूजा पांडेय को इस मामले की जांच सौंपी गई है। जांच अधिकारी ने बदायूं सीएमओ को इस मामले में पत्र भेजकर 25 मई से 31 अगस्त तक की स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली से जुड़ी आठ ¨बदुओं पर रिपोर्ट मांगी है। इनमें प्रमुख रूप से मलेरिया के छिड़काव के लिए सीएमओ द्वारा दिए गए निर्देशों की छायाप्रति मांगी गई है। साथ ही अगस्त में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए सीएमओ स्तर से क्या निर्देश जारी हुए थे। इसकी भी छाया प्रति तलब की गई है। वहीं इस दौरान काम में शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई समेत जिले को मिली आरडीटी किटों से जुड़ी जानकारियां मांगी हैं। तत्कालीन सीएमओ ने संक्रामक रोगों के मुद्दे पर कब-कब बैठकें कीं और बुखार से हो रही मौतों की सूचना पर उन गांवों में भेजने के लिए कितनी टीमों का गठन हुआ। यह तथ्य भी पूछा गया है। कितने रोगियों का ब्लड सेंपल लिया गया और बुखार की सूचना मिलने पर 27 से 31 अगस्त तक क्या कार्रवाई की गई। इसकी जानकारी भी मांगी गई है। यह पूरी जानकारियां दो दिन में देने का निर्देश भी सीएमओ को दिया गया है। ताकि जांच आगे बढ़ाई जा सके।

chat bot
आपका साथी