ईटीएम में खराबी को लेकर यात्रियों का हंगामा

रोडवेज बस स्टैंड पर ईटीएम मशीन खराब हो गई तो यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 11:56 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 11:56 PM (IST)
ईटीएम में खराबी को लेकर यात्रियों का हंगामा
ईटीएम में खराबी को लेकर यात्रियों का हंगामा

बदायूं : रोडवेज बसों में यात्रियों का टिकट काटने पर परिचालक के पास रखी गई मशीनें धोखा देने लगी हैं। टिकट काटने में दिक्कत आने लगी है। रविवार को ईटीएम सही होने के इंतजार में यात्री घंटों तक रोडवेज परिसर और बस में बैठे रहे। काफी समय तक इंतजार करने के बाद भी रोडवेज बस का संचालन नहीं किया गया तो हंगामा करना शुरु कर दिया। परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के समझाने के बाद ही मामला शांत हुआ।

रोडवेज बसों में ईटीएम से टिकट काटा जाता है। बस के संचालन से पहले कार्यालय से ईटीएम मशीन चार्ज करके आवंटित की जाती है और यात्रा के बाद परिचालक कार्यालय में ही मशीन को जमा करते हैं। हर बार ऑलाइन फी¨डग की जाती है। जिसमें पांच मिनट का समय लगता है। रविवार को एक ईटीएम की फी¨डग करने में 15 मिनट का समय लग रहा था। परिचालक कार्यालय में ही खड़े थे। तो वहीं दूसरी ओर यात्री बसों में बैठकर बस चलने का इंतजार कर रहे थे। बार-बार परिचालक के पास आते और चलने को कहते, लेकिन उसकी ईवीएम मशीन की फी¨डग न होने की वजह से वह नहीं गए। तो यात्रियों ने हंगामा किया। एआरएम ने ईटीएम के हेडक्वार्टर पर फोन करके इंजीनियर को समस्या बताई। तब जाकर मशीन के फी¨डग का समय कम हो सका और बसों का समय से संचालन हुआ।

chat bot
आपका साथी