भवन निर्माण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

दातागंज तहसील भवन के निर्माण का डीएम कुमार प्रशांत एवं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी दातागंज तहसील भवन के निर्माण का डीएम कुमार प्रशांत एवं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 05:38 PM (IST)
भवन निर्माण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
भवन निर्माण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

- वर्ष 2009 से चल रहा भवन निर्माण, लागत हुआ ढाई गुना

संस, दातागंज : दातागंज तहसील भवन के निर्माण का डीएम कुमार प्रशांत एवं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था पैकफेड द्वारा 2009 से भवन निर्माण कराया जा रहा है अभी तक पूर्ण न होने पर और लागत ढाई गुना बढ़ जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने भवन में सीलन और सीसी रोड उखड़ी देखकर कार्यदायी संस्था को कड़े निर्देश दिए कि जो भी छोटी मोटी कमियां हैं उन्हें दूर कर जल्द पूर्ण कराकर भवन को हैंडओवर कराएं। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में बहुत समय हो चुका अब लापरवाही होती है तो संस्था के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। तहसील परिसर में गंदगी देखकर डीएम ने एसडीएम कुंवर नरेंद्र बहादुर को निर्देश दिए कि नगर पालिका को निर्देशित करें कि परिसर को साफ सुथरा एवं सुंदर कराएं। इस अवसर एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी