आइसोलेशन वार्ड में मिला बाहरी युवक, डीएम ने किया पुलिस के हवाले

जागरण संवाददाता, बदायूं : कोरोना वायरस को लेकर रविवार को लगे जनता क‌र्फ्यू के दौरान डीएम कुमार प्रशा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Mar 2020 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2020 11:05 PM (IST)
आइसोलेशन वार्ड में मिला बाहरी युवक, डीएम ने किया पुलिस के हवाले
आइसोलेशन वार्ड में मिला बाहरी युवक, डीएम ने किया पुलिस के हवाले

जागरण संवाददाता, बदायूं : कोरोना वायरस को लेकर रविवार को लगे जनता क‌र्फ्यू के दौरान डीएम कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी जिले भर में हालातों की स्थिति भांपते रहे। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं का भी उन्होंने जायजा लिया। राजकीय मेडिकल कॉलेज के अलावा सभी सीएचसी की स्थिति और इंतजाम पूछे तो जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड के इंतजाम भी देखने पहुंचे दोनों अधिकारी अचानक वार्ड तक पहुंचे तो पता चला कि कुछ लोग वार्ड के गेट पर बैठे थे। उनसे पूछताछ करने के बाद उन्हें वार्ड से दूर रहने को कहा गया। इसी दौरान एक युवक वार्ड के अंदर से निकल रहा था। उसको देखते ही दोनों अधिकारी चौंक गए। डीएम ने गेट पर ही उसको पकड़ लिया। उन्होंने उसे पुलिस हिरासत में दे दिया। स्टाफ को फटकार लगाते हुए उनसे पूछा कि वह युवक अंदर कैसे पहुंचा। डीएम ने कहा कि इस वार्ड में कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं आए। जो भी संदिग्ध मरीज हैं उनकी जांच रिपोर्ट न आने तक उनसे किसी को नहीं मिलने दिया जाए। डीएम ने सीएमएस का जवाब तलब करते हुए स्टाफ को वार्ड में ताला लगवाकर रखने के आदेश दिए। एसएसपी ने पुलिस को निर्देश दिए कि कोई भी बाहरी व्यक्ति वार्ड के आसपास न दिखाई पड़ने पाए। डीएम और एसएसपी की फटकार के बाद स्टाफ ने आनन-फानन में आइसोलेशन वार्ड को बंद कर दिया। पकड़े गया युवक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक संदिग्ध मरीज का रिश्तेदार है, देर शाम तक युवक पुलिस हिरासत में रहा, कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

chat bot
आपका साथी