युवाओं की शक्ति पहचानकर तराशने की जरूरत : उमेश

नेहरु युवा केंद्र की ओर से विकास भवन सभागार में जिला युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें फिट इंडिया एवं युवा सशक्तिकरण विषय पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। 30 युवाओं को सम्मानित किया गया। 20 युवाओं को स्पो‌र्ट्स किट दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 11:58 PM (IST)
युवाओं की शक्ति पहचानकर तराशने की जरूरत : उमेश
युवाओं की शक्ति पहचानकर तराशने की जरूरत : उमेश

जागरण संवाददाता, बदायूं : नेहरु युवा केंद्र की ओर से विकास भवन सभागार में जिला युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें फिट इंडिया एवं युवा सशक्तिकरण विषय पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। 30 युवाओं को सम्मानित किया गया। 20 युवाओं को स्पो‌र्ट्स किट दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष उमेश सिंह राठौर ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। कहा, युवाओं में अपार शक्ति व साहस होता है। उस शक्ति को पहचानकर तराशना होगा। युवाओं से ही बेहतर राष्ट्र का निर्माण करना होगा। जिला युवा समन्वयक डॉ. दिनेश यादव ने कार्यक्रमों के उद्देश्यों के बारे में बताया। कहा कि भारत सरकार की अवधारणा के अनुसार नेहरू युवा केंद्र युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए युवा सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं आदि करता है। जिससे युवाओं की क्षमता का विकास हो सके। पीलीभीत के जिला युवा समन्वयक शिवम शर्मा, डॉ. राकेश जायसवाल, डॉ. श्रद्धा गुप्ता, अरूण शेखर, कौशिक सक्सेना, सुधीर यादव, देवेंद्र गंगवार, डॉ. केपी सिंह, संजीव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी