सिफारिश करने वालों के निरस्त करें परीक्षा केंद्र

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जिला एवं मंडल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:00 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:00 AM (IST)
सिफारिश करने वालों के निरस्त करें परीक्षा केंद्र
सिफारिश करने वालों के निरस्त करें परीक्षा केंद्र

बदायूं : उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जिला एवं मंडल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर यूपी बोर्ड परीक्षा को पूरी तरह नकल विहीन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि सिफारिश करने वालों के परीक्षा केंद्र निरस्त कर दें। छात्रावास और प्रबंधक के आवास के पास परीक्षा केंद्र नहीं होने चाहिए। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा वॉयस रिकॉ¨डग सहित अन्य सुविधाएं चालू रहनी चाहिए। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार के डिजीटल उपकरण के साथ प्रवेश न करने दें।

रविवार को डिप्टी सीएम ने यहां पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन में डीएम दिनेश कुमार ¨सह, एसएसपी अशोक कुमार, एडीएम प्रशासन रामनिवास शर्मा, एसपी सिटी जितेन्द्र कुमार सक्सेना, सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सहित बरेली मंडल बरेली के संयुक्त शिक्षा निदेश प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राममूरत तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल ¨सह राजपूत के साथ परीक्षा को पारदर्शी एवं नकलविहीन बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने साफ कहा कि कि बोर्ड परीक्षा केंद्रों की दूरी जीपीएस के माध्यम से निर्धारित की जाए। छात्राओं की स्थाई परीक्षा होगी। शिक्षक अन्य विद्यालय के रखे जाएंगे। एक प्रबंधक के कई विद्यालय हैं तो जिस विद्यालय में परीक्षा केन्द्र बना है, उसी में परीक्षा आयोजित होगी, दूसरे केंद्रों पर नहीं। परीक्षा केंद्र की सिफारिश करने वाले लोगों के परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिए जाएं। जिन विद्यालयों में पढ़ाई नहीं होती और परीक्षा केंद्र बन गए हैं, वहां डीएम और एसएसपी कड़ी सुरक्षा में परीक्षा आयोजित कराएं। यहां भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल वर्मा, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य, बिसौली विधायक कुशाग्र सागर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी