तीन घरों को शिक्षित कर सकती है बेटी

समग्र विकास संस्थान की ओर से गांव शिभू नगला मीरासराय मिर्जापुर दूंदेनगर सूर्यनगला टिकरा में बच्चों को जीवन कौशल विषय पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 11:45 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 11:45 PM (IST)
तीन घरों को शिक्षित कर सकती है बेटी
तीन घरों को शिक्षित कर सकती है बेटी

जासं, बदायूं : समग्र विकास संस्थान की ओर से गांव शिभू नगला, मीरासराय, मिर्जापुर, दूंदेनगर, सूर्यनगला, टिकरा में बच्चों को जीवन कौशल विषय पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। बाल विकास, बाल अधिकार, बालिका शिक्षा के बारे में बताया गया। सुपरवाइजर रामवीर शर्मा ने बाल विकास के अंतर्गत शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, लैंगिक विकास और उसके अलग-अलग आयामों के बारे में जानकारी दी। हरेंद्र सिंह ने बच्चों के लिए जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, सहभागिता का अधिकार से अवगत कराया। संस्था समन्वयक हन्नान खान ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने दस जीवन कौशल निश्चित किए हैं। संस्था अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बालिका शिक्षा को लेकर जागरूक किया। कहा कि लड़की पढ़ेगी तो वह तीन घरों का विकास करेगी। शादी से पहले भाई-बहन, शादी के बाद ससुराल पक्ष और परिवार बढ़ने पर अपने बच्चों को शिक्षित कर सकती है। कुसुम माहेश्वरी, अनिल कुमार, रूबी शाक्य, बुशरा, विनीता आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी