स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक

बदायूं : दैनिक जागरण की मुहिम स्मार्ट सिटी, स्मार्ट सिटीजन और प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान से जो

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 12:33 AM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 12:33 AM (IST)
स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक

बदायूं : दैनिक जागरण की मुहिम स्मार्ट सिटी, स्मार्ट सिटीजन और प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान से जो लोग जागरुक हुये हैं व अब दूसरे लोगों को जागरुक करने में जुट गये है। लोग जगह जगह चर्चा स्वच्छता के बारे में करते नजर आते हैं।

शहर के वार्ड नंबर 6 में लोगों ने पूर्व सभासद व सभासद शारदा देवी के लड़के गौरव यादव ने अपने आवास पर मुहल्ले वासियों व अन्य लोगों बुलाकर जन जागरुकता बैठक की। जिसमें सभी लोगों अपनी अपनी बात कही और इस अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने की जिम्मेदारी ली। इसी मध्य लोगों ने बताया कि अगर हम सफाई तो कर लेते है लेकिन नगर पालिका की लापरवाही है कि कूड़ा कहां डाला लाये न कोई उठाने आता है और न ही कूड़ेदान है। प्लाटों में कूड़ा कब तक डाला जायेगा। एक तो बीमारियां फैलेंगीं और कूड़ा ओवर फ्लो होकर फिर सड़क पर आ जायेगा। इससे नगर पालिका को ट्राली भेजनी होगी और कूड़ेदान का रख वाये जायें। इस मौके पर रवेंद्र शर्मा, अवनीश कुमार, विजय सक्सेना, रियाज, संजय, नूर मुहम्मद, केपी ंिसंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी