धूमधाम से मनाया बड़ा हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव

नगर के समीपवर्ती गांव अब्दुल्लागंज में बड़ा हनुमान मंदिर का चतुर्थ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 12:29 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 12:29 AM (IST)
धूमधाम से मनाया बड़ा हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव
धूमधाम से मनाया बड़ा हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव

उझानी : नगर के समीपवर्ती गांव अब्दुल्लागंज में बड़ा हनुमान मंदिर का चतुर्थ वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। दर्जनों गांवों के महिला, पुरुष और बच्चे भक्तिमय नजर आए। विशेष पूजा अर्चना और भव्य आरती का आयोजन हुआ।

मंदिर महंत कमलाकांत महाराज और राजीव लोचन ने वेदमंत्रोच्चारण कर यज्ञ संपन्न कराया। धर्मेद्र कुमार शर्मा, ममता शर्मा, विपिन कुमार शर्मा, आरती शर्मा ने संयुक्त रूप से शक्तिकलश, गुरू पूजन, माता पार्वती, भगवान शिव, राधा कृष्ण, मां दुर्गा के विराट स्वरूप की पूजा अर्चना की। मुख्य यजमान ओमप्रकाश शर्मा ने आरती की। मातृशक्तियों और देवकन्याओं ने सैकड़ों की संख्या में ओम और स्वास्तिक के रूप में सजे दीप प्रज्ज्वलित किए। मुख्य द्वार पर सूर्य भगवान और भगवान श्रीकृष्ण का रथ आकर्षण का केंद्र रहा। देवकन्याओं को दान दक्षिणा देने के साथ भोजन प्रसाद वितरित किया गया। शाम को आगरा से पधारे कलाकारों ने गांव को सुंदर भजनों से भक्तिमय बना दिया। अ‌र्द्धरात्रि तक चली भजन संध्या में मनमोहक झांकियां, भगवान शिव का नृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस मौके पर आनंद मिश्रा, र¨वद्र सक्सेना, पंकज सक्सेना, राजा बाबू ¨सह, अनुशेखर मिश्रा, प्राचुल शर्मा, गुनगुन शर्मा, सूर्य प्रकाश शर्मा, आन्या शर्मा, वंश शर्मा, अजब ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी