एटीएम कार्ड बदल कर निकाल लिए 40 हजार

जेएनएन सिलहरी (बदायूं) कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद खालसा निवासी महिला खाताधारक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 01:00 AM (IST)
एटीएम कार्ड बदल कर निकाल लिए 40 हजार
एटीएम कार्ड बदल कर निकाल लिए 40 हजार

जेएनएन, सिलहरी (बदायूं) : कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद खालसा निवासी महिला खाताधारक रीना देवी का प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा कुंवरगांव में खाता है। महिला ने बताया कि काफी समय से घर में खर्चे चलने के कारण घर में रखी पूजी खत्म हो चुकी थी। रिश्तेदारी में शादी समारोह है तथा घरेलू खर्चों के लिए कस्बे की शाखा ईद की छुट्टी के कारण रविवार और सोमवार को बंद होने के कारण पड़ोसी कस्बा आंवला में स्थित एक एटीएम पर रुपये निकालने के लिए पहुंची। किसी कारणवश एटीएम प्रयोग करते समय उसके रुपये नहीं निकल पाए। महिला ने वहां मौजूद एक युवक से रुपये निकालने की बात कही। युवक ने उसका एटीएम लेकर जमीन पर घिसने लगा और बोला या एटीएम कार्ड पर कार्बन है थोड़ा साफ कर दूं तभी रुपये निकल आएंगे। इसी दौरान उसने उसका एटीएम बदल दिया। मशीन में एटीएम प्रयोग करते समय उसका पासवर्ड देख लिया था और उसने बदलकर अपना एटीएम दे दिया। कुछ देर बाद बोला कि एटीएम खराब है पैसा नहीं निकलेंगे। महिला मायूस होकर घर वापस आ गई। परेशान खाताधारक महिला मंगलवार को कुंवरगांव स्थित संबंधित बैंक में पहुंची। उसने किताब लेकर 40 हजार रुपये खाते से निकालने का फार्म भरकर मैनेजर को दिया। मैनेजर अशोक कुमार ने बताया कि आपके खाते में 60 हजार रुपये थे। जिनमें 35 हजार कल निकाले गए हैं और पांच हजार रुपये आज सुबह निकल गए। खाते से 40 हजार रुपये की निकासी हो गई।

chat bot
आपका साथी