गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर शहीद स्थल को चमकाया

गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर युवा संकल्प सेवा समिति के सदस्यों ने एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम के तहत अभियान चलाकर शहीद स्मारक की सफाई की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 12:55 AM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 06:20 AM (IST)
गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर शहीद स्थल को चमकाया
गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर शहीद स्थल को चमकाया

जासं, बदायूं : गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर युवा संकल्प सेवा समिति के सदस्यों ने एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम के तहत अभियान चलाकर शहीद स्मारक की सफाई की। समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार कश्यप की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्था के सचिव पुनीत कुमार कश्यप ने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना महात्मा गांधी ने देखा था। कहा था कि स्वच्छता स्वतंत्रता से ज्यादा जरुरी है। उनका सपना साकार करने में सहयोग करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संस्था के उपाध्यक्ष योगेश पटेल ने कहा कि स्वच्छता दबाव में आकर किया जाने वाला काम नहीं है। स्वस्थ जीवन की ये एक अच्छी आदत है। संस्था के उप प्रबंधक निखिल कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता हर एक की पहली और प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। कोषाध्यक्ष योगेंद्र सागर ने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ जीवन और लंबी आयु के लिए भी बहुत जरूरी है। इस अवसर पर प्रयाग सिंह, मुनीश कुमार, राहुल पटेल, राजेन्द्र शाक्य, मुदित शर्मा रजत कश्यप, अरुण पटेल, देशपाल गौतम, अजय कश्यप, आनन्द कश्यप, नितिन कश्यप, मुनीश वर्मा, मोहित सिंह, अरबिन्द दिवाकर, बिशाल वैश्य, धर्मवीर सिंह, राजू सागर, शिवाजी, कुनाल राठौर परमवीर सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन विशाल वैश्य ने किया।

chat bot
आपका साथी