Loksabha Election 2019: बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव ने राहुल पर साधा निशाना, बोलीं- घोषणाओं से नहीं योजनाओं से हटेगी गरीबी

राष्ट्रीय सचिव डॉ. सुधा यादव ने कहा कि राहुल गांधी गरीबी हटाने की घोषणा कर रहे हैं। कांग्रेस 70 साल से इस तरह की घोषणाएं करती आ रही है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 05:19 PM (IST)
Loksabha Election 2019: बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव ने राहुल पर साधा निशाना, बोलीं- घोषणाओं से नहीं योजनाओं से हटेगी गरीबी
Loksabha Election 2019: बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव ने राहुल पर साधा निशाना, बोलीं- घोषणाओं से नहीं योजनाओं से हटेगी गरीबी
जेएनएन, बदायूं: भाजपा की विजय संकल्प सभा में राष्ट्रीय सचिव डॉ. सुधा यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी गरीबी हटाने की घोषणा कर रहे हैं। कांग्रेस 70 साल से इस तरह की घोषणाएं करती आ रही है। गरीबी घोषणाओं से नहीं योजनाओं से हटती है, जो प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं।

उन्होंने विपक्षी दलों के सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाने पर भी आड़े हाथों लिया। मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए बदायूं की सीट जिताने का आह्वान किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, जिले के विधायक और पदाधिकारी शामिल रहे। 

chat bot
आपका साथी