दलितों, पिछड़ों के हितों का रखा ध्यान

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री वीपी मंडल की 101वीं जयंती के मौके पर सपा कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सहसवान विधायक ओमकार सिंह ने कहा 25 अगस्त 191

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 01:41 AM (IST)
दलितों, पिछड़ों के हितों का रखा ध्यान
दलितों, पिछड़ों के हितों का रखा ध्यान

जासं, बदायूं : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री वीपी मंडल की 101वीं जयंती के मौके पर सपा कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सहसवान विधायक ओमकार सिंह ने कहा, 25 अगस्त 1918 को जमींदार परिवार में जन्म लेने के बाद भी वीपी मंडल ने सदैव समाज के निर्बल, कमजोर, पिछड़े व उपेक्षित लोगों के हितों के लिए संघर्ष किया। वह पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रहे जो आज मंडल कमीशन के नाम से जाना जाता है। 13 अगस्त 1990 को आयोग की सिफारिशों के आधार पर पिछड़े वर्गों को सरकारी नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण की अधिसूचना लागू की गई। जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा, वीपी मंडल के प्रयास से आज लाखों पिछड़े वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरियां मिली व मिल रही हैं। मंडल कमीशन की अधिकतर अनुशंसाओं को अभी लागू नहीं किया है। उन्होंने पिछड़े वर्ग को जनसंख्या के अनुपात में कोटा देने के साथ कार्यपालिका, न्याय पालिका व विधायिका में पदोन्नति में भी आरक्षण की मांग की। इससे पूर्व गोष्ठी में पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी गई। संचालन सुरेश पाल सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर फखरे अहमद शोबी, विपिन यादव, सुरेश पाल सिंह चौहान, नईमुल हसन उर्फ लड्डन, गुड्डू गा•ाी, ओमवीर सिंह, अशोक यादव, इंदु सक्सेना, फरहत अली, आमिर सुल्तानी, डॉ. शकील, स्वाले चौधरी, राजू यादव, प्रदीप गुप्ता, रामेश्वर शाक्य, प्रभात अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी