गंगा में डूबकर फर्रुखाबाद के युवक की मौत

जेएनएन उसहैत (बदायूं) गंगा दशहरा पर फर्रुखाबाद का युवक गंगा नदी के दूसरे पार नहाते सम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 11:11 PM (IST)
गंगा में डूबकर फर्रुखाबाद के युवक की मौत
गंगा में डूबकर फर्रुखाबाद के युवक की मौत

जेएनएन, उसहैत (बदायूं) : गंगा दशहरा पर फर्रुखाबाद का युवक गंगा नदी के दूसरे पार नहाते समय डूब गया। देर शाम उसका शव बरामद हुआ। फर्रुखाबाद के थाना कम्पिल की पुलिस ने उसहैत की पुलिस सीमा क्षेत्र बदायूं होने के कारण पोस्टमार्टम कराने को कहा। बदायूं की पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव घरवालों को सौंप दिया।

बदायूं के गंगा घाट की सीमा पर पुलिस सुबह से लगी हुई थी। किसी को गंगा स्नान नहीं करने दिया, लेकिन फर्रुखाबाद के थाना कम्पिल के ग्राम बराड़ के निवासी रमेश चंद्र यादव का पुत्र रोहित यादव गंगा में स्नान करते समय डूब गया। देर शाम गंगा पार के गोताखोरों में शव ढूंढ लिया व कम्पिल की पुलिस ने बदायूं पुलिस को सौंप दिया। युवक के माता-पिता की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी