लापता युवक का सुराग नहीं, परिजनों ने लगाया जाम

घर से नमाज पढ़ने निकले युवक का तीसरे दिन भी सुराग न मिलने से बौखलाए परिजनों ने शुरुआत कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 01:24 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 01:24 AM (IST)
लापता युवक का सुराग नहीं, परिजनों ने लगाया जाम
लापता युवक का सुराग नहीं, परिजनों ने लगाया जाम

बदायूं : घर से नमाज पढ़ने निकले युवक का तीसरे दिन भी सुराग न मिलने से बौखलाए परिजनों ने शुक्रवार को बदायूं-आंवला मार्ग पर जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इंस्पेक्टर अमित खारी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर किसी तरह शांत किया। बाद में परिवार वालों ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर युवक की बरामदगी की मांग की है। थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव खासपुर निवासी जरीफुल (40) दो दिन पहले बुधवार को सुबह गांव में ही नमाज पढ़ने गया था इसके बाद वह घर नहीं लौटा। पत्नी रोशन ने गांव के ही विरोधी पक्ष के लोगों पर युवक का अपहरण का आरोप लगाया है। आक्रोशित परिजनों और गांव वालों ने शुक्रवार सुबह जाम लगाकर प्रदर्शन किया। हालांकि लगभग 20 मिनट बाद ही पुलिस ने उन्हें समझाकर वहां से हटा दिया। इंस्पेक्टर अमित कुमार खारी ने बताया कि वर्ष 2007 में गांव के ही एक युवक की हत्या हुई थी जिसमें जरीफुल समेत उसके परिवार के आधा दर्जन लोग नामजद हैं। बुधवार को ही इस मामले में अदालत का फैसला आना था और उसी दिन उसका लापता होना संदिग्ध लग रहा है। फिर भी गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी