मनरेगा में 90 हजार का घपला

By Edited By: Publish:Fri, 23 Nov 2012 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2012 12:12 AM (IST)
मनरेगा में 90 हजार का घपला

बदायूं: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 90 हजार रुपये का घपला उजागर हुआ है। फर्जी हस्ताक्षर कर धनराशि निकाल ली गई है। डीएम ने जांच शुरू करा दी है, साथ ही जांच पूरी होने तक गांव में तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर विकास कार्य कराने के आदेश दिए हैं।

बिसौली में 17 अक्टूबर को आयोजित तहसील दिवस में जहीर अहमद ने शिकायत की कि इस्लामनगर ब्लाक के ग्राम पिपरी में प्रधान व रोजगार सेवक ने फर्जी हस्ताक्षर बनाकर धनराशि आहरित कर ली है। जिला पंचायत राज अधिकारी एके शाही ने बताया कि खंड विकास अधिकारी से इसकी जांच कराई गई। जांच आख्या में यह बात उजागर हुई है कि रोजगार सेवक द्वारा बैंक को भेजे गए मस्टररोल की प्रति तथा बैंक को भेजे गए एडवाइज एवं जॉबकार्ड धारकों के नाम एवं धनराशि में 90 हजार रुपये का अंतर पाया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने भी रोजगार सेवक दिनेश कुमार व सचिव जेपी गुप्ता को दोषी माना है। जबकि प्रधान के विरूद्ध अभी जांच चल रही है। डीएम जीएस प्रियदर्शी ने अंतिम जांच पूरी होने तक के लिए जगत पिपरी गांव में तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर कार्य कराने के निर्देश एसडीएम को दिए हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी