जिले में 731 निगेटिव, पांच लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर कम हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले भर में 754 संदिग्धों के सैंपल लिए गए। इसमें 736 की रिपोर्ट प्राप्त हुई और 731 निगेटिव निकले। वजीरगंज ब्लॉक में एक आवास विकास में तीन मलगांव रोड पर एक संक्रमित निकला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 12:29 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 12:29 AM (IST)
जिले में 731 निगेटिव, पांच लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
जिले में 731 निगेटिव, पांच लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

जेएनएन, बदायूं : जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर कम हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले भर में 754 संदिग्धों के सैंपल लिए गए। इसमें 736 की रिपोर्ट प्राप्त हुई और 731 निगेटिव निकले। वजीरगंज ब्लॉक में एक, आवास विकास में तीन, मलगांव रोड पर एक संक्रमित निकला। संक्रमितों को कोविड एल वन अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई है। इसके साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की भी सूची बनवाई जा रही है। इससे उन लोगों की भी कोरोना जांच कराई जा सके। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने कहा कि संक्रमण का असर कम हुआ है। लेकिन, यह पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इसलिए, सभी लोग इसका ध्यान रखे। बाहर निकलते समय मास्क लगाना नहीं भूले और शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन करें।

chat bot
आपका साथी