साढ़े 52 लाख रुपये ई-वे बिल चोरी का लोहा पकड़ा

बदायूं : वस्तु एवं सेवा कर लागू होने के बाद ई-वे बिल चोरी कर माल बेचने के प्रयास काफी हो रहे है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jan 2018 02:52 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jan 2018 02:52 AM (IST)
साढ़े 52 लाख रुपये ई-वे बिल चोरी का लोहा पकड़ा
साढ़े 52 लाख रुपये ई-वे बिल चोरी का लोहा पकड़ा

बदायूं : वस्तु एवं सेवा कर लागू होने के बाद ई-वे बिल चोरी कर माल बेचने के प्रयास काफी हो रहे हैं। शनिवार को वाणिज्य कर विभाग के सचल दल ने ऐसे ही चोरी के लाखों रुपये के लोहे को जब्त कराया। बरेली से शुरू हुई कार्रवाई अलीगढ़ और बदायूं में भी हुई और कुल 150 टन लोहा जब्त किया गया। इसकी कीमत करीब साढ़े 52 लाख रुपये बताई जा रही है।

एडिशनल कमिश्नर एसआइबी एसपी सिंह ने बताया कि स्पेशल अभियान के लिए वे टीम लेकर निकले थे। इस दौरान एक ट्रक चेक किया तो भारी मात्रा में लोहा भरा दिखा। चेक किया तो लोहे का ई-वे बिल नहीं था। पूछताछ में पता चला कि लोहा अलीगढ़ से आया है। वहां विभागीय ब्रांच में फोन कर सूचना दी जिसके बाद अलीगढ़ में जहां से लोहा आया था वहां छापेमारी कर ई-वे बिल चोरी का लोहा जब्त किया गया। इसके अलावा बदायूं में खुद जाकर अशोक आयरन स्टोर पर छापेमारी की। सभी जगह ई-वे बिल चोरी का माल था। कुल जब्त लोहा 150 टन के करीब था, जिसकी कीमत 52 लाख रुपये आंकी गई। इस पर 36 फीसद के हिसाब से करीब 20 लाख रुपये जुर्माना लगेगा।

chat bot
आपका साथी