वध को जा रहे 50 गोवंशीय पशु पकड़े

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 12:34 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 12:34 AM (IST)
वध को जा रहे 50 गोवंशीय पशु पकड़े

बदायूं : वजीरगंज थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पशुओं को लेकर जा रहे सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 50 पशुओं को बरामद किया है।

बुधवार को सिसइयां बगरैन मार्ग पर वध को ले जाए जा रहे 25 जोड़ी बैलों की सूचना पर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार सिंह चौहान ने पुलिस फोर्स के साथ पशुओं की घेराबंदी कर ली। पुलिस ने देखकर बैलों को ले जाने वालों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने दौड़कर बैल जाने वाले सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सभी को लेकर चौकी पर पहुंच गई। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपने नाम रिजवान खां, कल्लू, रियासुद्दीन, नूर मुहम्मद, मिसयार निवासी गांव हथरा थाना वजीरगंज, समीरउददीन निवासी गांव लक्ष्मीपुर, शानू निवासी गांव भरतपुर कोतवाली बिसौली बताए। पकड़े गए लोगों ने अपने बचाव को किसान बही आदि भी पुलिस को दिखाई, जहां उनके बारे में जांच पड़ताल करने पर पता चला कि पकड़े गए लोग यह धंधा लंबे समय से करते हैं। वह गांवों के रास्ते से किसान बनकर पशुओं को लेकर रामपुर और मुरादाबाद जाते हैं। जानकारी होने के बाद पुलिस तस्करों के आकाओं की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी