मदरसा शिक्षकों को 33 माह से नहीं मिला मानदेय

घंटाघर स्थित मदरसा शम्सुल उलूम में नेशनल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 11:53 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 11:53 PM (IST)
मदरसा शिक्षकों को 33 माह से नहीं मिला मानदेय
मदरसा शिक्षकों को 33 माह से नहीं मिला मानदेय

बदायूं : घंटाघर स्थित मदरसा शम्सुल उलूम में नेशनल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ की बैठक हुई। मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य अजमल हुसैन जैदी को ज्ञापन भेजा गया। बताया कि प्रदेश में मदरसा आधुनिकीकरण योजना में नौ हजार मदरसों को आच्छादित किया गया है। जिसके 25 हजार शिक्षक 10 लाख बच्चों को ¨हदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विषय, कंप्यूटर आदि पढ़ा रहे हैं। योजना में स्नातक होने पर छह हजार व परास्नातक व बीएड धारक को 12 हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिए जाने का प्रावधान है, लेकिन आज तक मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भुगतान नहीं किया है। उन्हें 33 महीने से मानदेय नहीं दिया गया। परिवार के भरण-पोषण में समस्या आ रही है। वह भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। संगठन के जिलाध्यक्ष मुहम्मद आदिल खान, संरक्षक गुरु वाहिद खान, मुहम्मद ताईफ, उपाध्यक्ष मुस्लिम, राशिद खान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी