दस बूथों पर 3275 शिक्षक मतदाता डालेंगे वोट

शिक्षक एमएलसी चुनाव में पहली दिसंबर को जिले में भी मतदान होगा। मुरादाबाद-बरेली खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में जिले के 3275 शिक्षक मतदान करेंगे। दस बूथों को 14 पोलिग पार्टियां बनाकर प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। बूथों की वीडियोग्राफी भी होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:19 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:19 AM (IST)
दस बूथों पर 3275 शिक्षक मतदाता डालेंगे वोट
दस बूथों पर 3275 शिक्षक मतदाता डालेंगे वोट

जेएनएन, बदायूं : शिक्षक एमएलसी चुनाव में पहली दिसंबर को जिले में भी मतदान होगा। मुरादाबाद-बरेली खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में जिले के 3275 शिक्षक मतदान करेंगे। दस बूथों को 14 पोलिग पार्टियां बनाकर प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। बूथों की वीडियोग्राफी भी होगी।

एमएलसी चुनाव में हर बूथ पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगेंगे। कोरोना काल होने से मतदान में हर बूथ पर मास्क की अनिवार्यता के साथ सैनिटाइजेशन अनिवार्य किया है। शहर में नगर पालिका परिषद कार्यालय, नगर पालिका बिसौली, नगर पालिका बिल्सी के अलावा इस्लामनगर, उझानी, बिसौली, आसफपुर, वजीरंज, म्याऊं और दातागंज ब्लाक मुख्यालय पर भी बूथ बनाया है। पोलिग पार्टियों की रवानगी 30 नवंबर को जिला निर्वाचन कार्यालय से होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि मतदान कार्मिकों को पहले चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 27 नवंबर को दूसरे चक्र का प्रशिक्षण होगा। कोरोना काल में मतदान को देखते हुए शारीरिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। हर बूथ पर फोर्स मौजूद रहेगा। हर बूथ पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं। मतदान के बाद मतपेटिकाओं को बरेली भेजने की व्यवस्था कराई है। इनसेट ::

कलक्ट्रेट में आज होगा प्रशिक्षण

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मतदान से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारियों को मंगलवार को शाम चार बजे कलक्ट्रेट में प्रशिक्षण होगा। इसमें वीडियोग्राफी, वीडियो अवलोकन टीम और एमसीएमसी टीम के सदस्य भी शामिल रहेंगे। ---------------------- शिक्षक मतदाताओं के लिए विशेष अवकाश

जेएनएन, बदायूं : जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार उप्र विधान परिषद के पांच खंड स्नातक एवं छह खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 को एक दिसंबर को मतदान होगा। इस पर सामान्य प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में मतदान के लिए शिक्षक मतदाताओं को विशेष अवकाश घोषित किया है।

chat bot
आपका साथी